सेना और सुरक्षा बलों के लंबित भूमि प्रकरणों पर होगी त्वरित कार्रवाई राजस्व मंत्री श्री राजपूत द्वारा निरंतर समीक्षा के निर्देश

राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सेना और सुरक्षा बलों के जवानों तथा अधिकारियों के भूमि तथा अन्य राजस्व प्रकरणों का तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। श्री राजपूत ने प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी से कहा है कि सेना और सुरक्षा बलों के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण कराने के लिये अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करें।


मंत्री श्री राजपूत ने कहा है कि प्रदेश भर में ऐसे प्रकरणों की तहसीलवार, जिलेवार और संभागवार सूची तैयार कर कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। श्री राजपूत ने कहा कि लम्बित प्रकरणों के निराकरण की अनुविभागीय स्तर तक नियमित समीक्षा की जाये।